Saturday 30 May 2020

हेल्पिंग हैंड मिशन की टीम ने गांव खुवासपुर में आग लगने से बेघर हुए परिवारों को जरूरत का सामान कराया उपलब्ध


**न्यूज़ परिक्रमा**
👉🏽👉🏽हेल्पिंग हैंड मिशन की टीम ने गांव खुवासपुर में आग लगने से बेघर हुए परिवारों को जरूरत का सामान कराया उपलब्ध.…
     ✔सहारनपुर : मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव खुवासपुर में 3 दिन पूर्व आग लगने से कई दर्जन परिवारो के आशियाने जलकर राख हो गए थे-और पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर है-जिसके चलते शनिवार को हेल्पिंग हैंड मिशन की टीम के सदस्य गांव में पहुंचे और बर्तन, कपड़े, जूते चप्पल व खाने का राशन उपलब्ध कराते हुए पीड़ित परिवारों को जरूरत का सामान दिया-हेल्पिंग हैंड मिशन की टीम के सदस्यों ने बताया कि जिस दिन गांव में आग लगी थी तो हम अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे-और आग पर काबू पाने का प्रयास किया था-लेकिन गांव में पानी संकट होने के कारण आग पर काबू नहीं पा सके-हमारी शासन से तहसील स्तर पर एक अग्निशमन केंद्र बनाने की मांग है-क्योंकि घाड़ क्षेत्र में हर साल अग्निकांड होते हैं-और जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती हैं तो आग आशियाने जलाकर राख कर देती है!!ll
Disqus Comments